राहुल गांधी ने शुरू की कैलाश मानसरोवर यात्रा
1 min read
बीजेपी ने राहुल को ‘चाइनिज गांधी’ कहा
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से 12 दिनों की कैलाश मानसरोवर यात्रा पर चले गए हैं। राहुल गांधी ने यात्रा की मन्नत कर्नाटक चुनाव के दौरान प्लेन हादसे से बचने के बाद मांगा था। यात्रा करने की बात उन्होंने 29 अप्रैल को ही रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा था।
हालांकि उनकी यह यात्रा भी राजनीति से बच नहीं पाई। राहुल गांधी ने इस यात्रा के लिए ग्रैंड सरेमणि की मांग की थी, और चीनी एंबेसडर को अपने यात्रा के दौरान सिरेमणि में बुलाया था। आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेस कर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें चाइनिज गांधी का नाम दिया और उनपर कैलाश मानसरोवर यात्रा का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए बीजेपी पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए इसे बेहद दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस यात्रा के संबंध में 29 अप्रैल को ही कहा था, जब उनका प्लेन गिरने से बचा था। बीजेपी हर मुद्दे पर रजनीति करना चाहती है, लेकिन हम आस्था के मुद्दे पर राजनीति नहीं करते हैं।
राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिनों की होगी और उनकी वापसी 12 सितंबर को हो जायेगी।