May 4, 2024
Spread the love

भोपाल – रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है। मौसम विभाग अनुसार आगामी दिनों में असामयिक वर्षा सम्भावित होने के कारण समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं की सुरक्षा हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्रों पर भण्डारित गेहूं का त्वरित परिवहन कराकर गोदामों में सुरक्षित भण्डारण कराया जाए। आवश्यक हो तो गेहूं परिवहन हेतु अतिरिक्त ट्रक भी लगाये जाए। किसानों की गेहूं की तौल शीघ्रता से करने हेतु उपार्जन केंद्रों पर अतिरिक्त तौल कांटे एवं हम्मालों/तुलावटी की व्यवस्था समिति के माध्यम से की जाए। गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जित गेहूं को उपार्जन दिवस में ही गोदाम में भंडारण सुनिश्चित कराया जाए। भारतीय खादय निगम को उपार्जन के दौरान ‘ए’ मोड में गेहूं परिदान हेतु चिन्हित समिति स्तरीय केंद्रों अथवा अन्य समिति स्तरीय केंद्रों पर भी यथासम्भव कवर्ड स्थान पर गेहूं खरीदी की जाए, ताकि उपार्जित गेहूं को वर्षा से बचाया जा सके। स्लॉट बुकिंग वाले किसानों के गेहूं की तौल एवं परिवहन उसी दिवस में ही सुनिश्चित करने हेतु स्लॉट बुकिंग संख्या को सीमित डीएसओ लॉगिन से की जा सकती है। उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की तौल के उपरांत बारदानों की तत्काल सिलाई कर ऊंचे पक्के स्थान पर स्टेकिंग लगाकर रखी जाए एवं वर्षा से बचाव हेतु तिरपाल आदि से कवर किया जाए। उपार्जन समिति को देय कमीशन में तिरपाल आदि क्रय करने हेतु राशि का प्रावधान है। किसानों के गेहूं को उपार्जन केंद्र परिसर में लूज में संग्रहित कदापि न कराया जाए एवं गुणवत्ता परीक्षण में एफएक्यू पाए गये गेहूं की बोरो में भरकर रखा जाए। उपार्जन केन्द्र के परिसर में वर्षा के पानी का भराव न हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए एवं आवश्यक होने पर उपार्जन केन्द्र को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। किसानों को अपनी उपज तिरपाल आदि से कवर कर लाने हेतु अवगत कराया जाए। उक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.