गुप्त गोदावरी में नहीं थम रही चोरी की वारदात
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट के पर्यटन स्थल गुप्त गोदावरी में लूट और चोरी का आलम इस कदर फैला है कि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ लूट पाट में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है आज झारखंड से परिवार के साथ दर्शन करने आए महावीर सोनी का गुप्त गोदावरी में दर्शन करते समय मोबाइल चोरी कर लिया गया पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब मैं दर्शन करने के शिव मंदिर पर गया तभी पुजारी ने झुकने को कहा और मेरी पीठ में गदा मारा और उसी समय पुजारी ने मेरा मोबाइल चोरी कर लिया बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला उसके बाद चित्रकूट थाने में पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराया है साथ यह भी कहा हम लोग चित्रकूट एक आस्था लेकर आते है लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो कौन आयेगा।
गुप्त गोदावरी में यह चोरी की वारदात का मामला कोई नया नहीं है ऐसी चोरियां अब आए दिन होने लगी है इस पर नगर परिषद अधिकारी भी रोक नही लगा पाए, गुप्त गोदावरी में नगर परिषद कर्मचारियों के अलावा भी अन्य लोगों की भरमार लगी हुई जो नगर परिषद के भी संज्ञान में लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कर सके। श्रद्धालुओं को लूटने में टिकट काउंटर से लेकर गुफाओं में दान जबरदस्ती कराया जाता है जो वहा बैठे प्रभारी भी हो रहे पूजापे से भली भांति परिचित हैं लेकिन कोई कार्यवाही से कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों पहले टिकट रसीद को लेकर आया था जिसमे पुरानी रसीदें ही श्रद्धालुओं को थमाई जा रही थी जिसमे सब अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। अब क्या इस चोरी की घटना में कोई कार्यवाही होगी या फिर सभी जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ते नजर आयेंगे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश