Mahakal Temple के गर्भगृह में आरती के दौरान भड़की आग, पुजारी सहित 13 लोग झुलसे
1 min read
उज्जैन – महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लगने से हुआ हादशा, भस्म आरती के दौरान गुलाल डालने से आग पकड़ी, पुजारी सहित 13 लोग घायल, 8 को इंदौर किया गया रेफर, समय रहते आग पर काबू पाया गया, घायलों से मिलने उज्जैन के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे, आग लगने की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश। मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है -कलेक्टर उज्जैन, महाकाल मंदिर में लगी आग के वीडियो आये सामने।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश