July 26, 2025

हांथो में मेंहदी रचाकर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

1 min read
Spread the love

सतना – लोकसभा निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में लोकतंत्र में मतदान का महत्व, लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका पर संपूर्ण जिले में रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवारों पर नारे लेखन कार्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठियां, निबंध, चित्रकला, रंगोली, मेंहदी सहित मतदाताओं को जागरुक करने के संबंध में विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। रविवार को स्वीप अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमें विकासखंड रामपुर बघेलान के ग्राम नरसिंहपुर और सिजहटा में ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों में जागरूकता अभियान की पैदल रैली निकाल कर ग्राम के मतदाता को जागरूक किया। महिलाओं ने जागरूकता अभियान अंतर्गत मेहंदी लगाकर एवं वोट डालने की शपथ लेकर ग्राम के मतदाताओं को मतदान वाले दिन अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही ग्रामीणवासियों के घर जाकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *