Chitrakoot एयरपोर्ट में उतरा पहला विमान
1 min read
चित्रकूट उप्र – देवांगना एयरपोर्ट पर लखनऊ से पहली फ्लाइट ने अपराह्न 3:15 बजे के आसपास लैंड हुआ ।डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, प्रमुख द्वार के महंत मदनगोपाल दास, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि ने इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित किया और सभी यात्रियों का स्वागत किया।
इसके बाद यही हवाई जहाज यहां से रवाना हो गया। आने वाले यात्रियों में संजय मंडाविया, सुरेश चंद्र गुप्ता, डॉ. सत्यम तिवारी व अन्य 16 लोग रहे। जाने वाले यात्रियों में रामसागर चतुर्वेदी, रामेंद्र कुमार गौतम, संजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रताप रोहिल अग्रवाल थे। यात्री रोहिल अग्रवाल को प्रथम बोर्डिंग पास दिया गया।

राघवेंद्र सचान सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श चित्रकूट उत्तर प्रदेश