Electrical high tension wire बस में गिरने से लोग हुए हादसे का शिकार
1 min read
गाजीपुर – भीषण हादसा 10 लोगों की मौत दर्जनों गंभीर रूप से घायल हुए यह घटना जनपद गाजीपुर के पास की है जहां विद्युत तार के चपेट में आने से हादसा हो गया ,यह घटना 11 मार्च दिन सोमवार की है जहां बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से बारातियों की बस में आग लग गई आग का गोला देखते हुए आसपास के लोगों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर बस में पोखर के किनारे जल देखते हुए बस पर पानी का फुहारा मार कर बुझाने का प्रयास किया ,बस में 38 बाराती सवार थे मौके पर पहुंच कर शासन और प्रशासन ने घायलों को निकल कर जिला अस्पताल पहुंचाया । हादसे में हुए शिकार पवन 13 वर्ष पुत्र बालकिशन अज्ञात महिला 30 वर्ष आर्यन 7 वर्ष पुत्र अरविंद संगीता 30 वर्ष पत्नी अरविंद रंजन 18 वर्ष पुत्री फूलचंद नैंसी 19 वर्ष पुत्री दिनेश निर्जला सरोज 17 वर्ष पुत्री दिनेश अंश 5 वर्ष पुत्री अरविंद पूजा 24 पत्नी गोविंद दिनेश कुमार 38 पुत्र फूलचंद सूचना मिलने पर परिवार का बुरा हाल हो गया।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश