Election commissioner अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा
1 min read
नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा से पहले, भारत के चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा भारत के राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बनने की कतार में थे क्योंकि मौजूदा राजीव कुमार फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
कानून मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी गजट अधिसूचना में कहा गया, “मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 की धारा 11 के खंड (1) के अनुसरण में, राष्ट्रपति अरुण गोयल, चुनाव द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।”
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश