Gyanpith Award मिलने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हुआ जोरदार स्वागत
1 min read
जौनपुर – पदम विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त होने पर आयोजित अभिनंदन समारोह का आयोजन किया इसके पहले भव्य यात्रा निकाली गई, यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालओ ने जोरदार स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यात्रा पॉलीटेक्निक चौराहे से होकर ओलंदगंज जेसीज चौराहे से होते हुए पूरे 2 घंटे में तिलकधारी महाविद्यालय पहुंची इस दौरान उनके श्रद्धालुओं के जयश्रीराम व महाराज के नारों के उद्घोष से पूरा शहर गुंजायमान हो गया एवं जगद्गुरु की यात्रा के दौरान भक्तों ने काफिले को रोक कर फूल बरसाए।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश