कृष्ण मोहन कन्हैया बने युवा लोजद के प्रदेश महासचिव
1 min read
पटनाः लोकतांत्रिक जनता दल ने लोकतांत्रिक युवा जनता दल, बिहार के प्रदेश महासचिव के पद पर कृष्ण मोहन कन्हैया को मनोनित किया है। कृष्ण मोहन कन्हैया मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। इस अवसर पर कृष्ण मोहन कन्हैया ने कहा कि पार्टी की ओर से इतने बड़े पद पर मौका देने के लिए मैं आलाकमान और बिहार प्रदेश कमिटी को धन्यवाद देता हूं। पार्टी ने कम समय में ही अपनी पहचान बनाई है। इसमें कार्यकर्त्ताओं को जिस प्रकार मनोबल प्रदान किया जा रहा है, पार्टी में कार्यकर्त्ताओं की लगातार वृद्धि हो रही है, साथ ही पार्टी में युवाओं का आगमन भी हो रहा है। ऐसे में पार्टी में इस पद पर रहकर प्रदेश युवाओं के लिए जो कार्य करना पड़े, उसके लिए मेरी ओर से संघर्ष जारी रहेगा। मेरी कोशिश युवाओं को इस सैद्धांतिक पार्टी से जोड़ने की भी रहेगी। पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, मैं उस विश्वास को और मजबूत बनाऊंगा और कर्मठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगा।
कृष्ण मोहन कर्मठ युवा नेता हैं
कृष्ण मोहन ने सदैव अपना जीवन सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाने में लगाया है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया है। कृष्ण मोहन कन्हैया ने राजनीतिक जीवन आरंभ करते ही सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करने की ठानी है। कुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति उनका सपना है। उन्होंने एक युवा नेता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है। उनकी इसी प्रतिबद्धता के कारण लोकतांत्रिक युवा जनता दल का प्रदेश महासचिव चुना गया है।