कानपुर पहुंची राहुल गांधी की यात्रा
1 min read
नई दिल्ली – राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज 39वां दिन है। यह यात्रा लखनऊ के बंथरा से उन्नाव पहुंची। यहां राहुल ने करीब डेढ़ घंटे में 13 किलोमीटर का रोड शो करते हुए कानपुर पहुंचे इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी में मौजूद रहे । इस बीच राहुल गांधी को भगवान श्रीकृष्ण की तुलना करने वाले कुछ पोस्टर कानपुर में लगाए गए।
पोस्टरों में गांधी को रथ पर सवार भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दिखाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय को अर्जुन के रूप में भी दिखाया गया है। यह पोस्टर माल रोड कैंटोनमेंट के पास और घंटाघर इलाके में लगाए गए थे। जानकारी के मुताबिक यह पोस्टर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के सदस्य संदीप शुक्ला द्वारा लगाए गए हैं।
बताते चलें कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को उन्नाव होते हुए कानपुर पहुंची। श्री गांधी कानपुर में जनसभा को संबोधित किया । बताते चलें कि यह यात्रा 14 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से शुरू हुई थी।
भारत विमर्श भोपाल मध्यप्रदेश