केन्द्रीय जेल सतना से गणतंत्र दिवस के अवसर पर 16 बंदी हुए रिहा
1 min read
सतना- सतना केन्द्रीय जेल सतना में 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजीवन कारावास के 16 बंदी जेल मुख्यालय के आदेश एवं राज्य शासन से घोषित परिहार का लाभ प्राप्त कर सजा भुगत कर रिहा हुए। रिहा होने वाले प्रत्येक बंदियों को श्रीफल, फ्लावर पॉट, आध्यात्म से जुड़ने हेतु सुन्दरकाण्ड, बैठने की आसनी, लंच पैकेट, बंदी पारिश्रमिक पासबुक एवं बंदी का रिहाई प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।


सतना शहर के प्रथम नागरिक एवं सतना नगर निगम के महापौर श्री योगेश ताम्रकार तथा जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्टा द्वारा बंदियों को अपराध से दूर रहने व अपने शेष जीवन को सदमार्ग पर ले जाने, समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। रिहा होने वाले बंदियो मे सतना जिले की 01 महिला 03 पुरूष बंदी मैहर जिले का 01 बंदी, पन्ना जिले के 04 पुरूष बंदी, छतरपुर जिले के 07 पुरूष बंदी सजा भुगत कर रिहा हुए।इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक श्री श्रीकांत त्रिपाठी, जेल उप अधीक्षक श्री सोनबीर सिंह कुशवाह, कल्याण अधिकारी श्री अनिरूद्ध कुमार तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक श्री अभिमन्यु पाण्डेय एवं जेल स्टॉफ उपस्थिति रहा।
अहेश लारिया ब्यूरो चीफ भारत विमर्श सतना मप्र.