राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
1 min read
सतना- सतना जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने खुली सुसज्जित जिप्सी में सवार होकर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं परेड कमांडर देविका सिंह बघेल के साथ परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया ।समारोह स्थल पर जनसंपर्क विभाग सतना द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये नये कानूनों पर केंद्रित आकर्षक सचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

अहेश लारिया ब्यूरो चीफ सतना मप्र.