मोबाइल दुकान संचालक के साथ हुई मारपीट
1 min read
सतना- सतना रीवा रोड पर सरेआम बाइक सवार कुछ लड़कों ने मोबाइल दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची हालांकि आरोपी तब तक भाग निकले थे। जानकारी के मुताबिक, रीवा रोड पर सर्किट हाउस चौराहे से कुछ फासले पर स्थित जनता मोबाइल शॉप के कर्मचारी अंकित त्रिपाठी के साथ बाइक सवार लड़कों ने मारपीट की 3 बाइक पर 6 युवक सवार थे। अंकित ने बताया कि शाम करीब 4 बजे अंश पटेल और सनी पांडेय नाम के युवक 4-5 अन्य साथियों के साथ आए थे दोनों बम्हनगवां और खजुरी टोला के रहने वाले हैं।

उन्होंने पहले दुकान में आकर मोबाइल का टेम्पर्ड ग्लास बदलवाया और फिर बाहर बुला ले गए। जब वह बाहर आया तो वे उसे अभिनंदन रेस्टूरेंट की तरफ ले गए और बिना कुछ कहे- सुने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर सुनकर जब लोग उस तरफ दौड़े तो आरोपी भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अंकित के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि दुकान में कैमरे लगे हैं। हालांकि आरोपियों ने अंकित को CCTV कैमरों एरिया से बाहर ले जाकर पीटा। हालांकि टेम्पर्ड बदलवाने दुकान के अंदर आये युवकों की शक्ल कैमरो में कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। मारपीट की वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है।
अहेश लारिया ब्यूरो चीफ भारत विमर्श सतना मप्र.