मैहर में तीन लाख की हुई लूट, आरोपी गिरफ्त में
1 min read
मैहर- बताया गया कि रामसिया एवं रघुनंदन उपाध्याय जो अपनी बहन को ₹3 लाख रुपये देने जा रहे थे, उनके साथ मैहर के गिरगिता गांव में आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट कर ₹3 लाख रुपये लूट लिए l वही पीड़ितों के हल्ला मचाने पर गांव के लोगो ने दौड़कर 6 आरोपियों को पकड़ा l वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपियों कों अपने हिरासत मे लिया l बताया गया की आरोपियों में एक महिला भी शामिल है रायपुर सुनाओरी सीधी जिले से मैहर रेलवे कॉलोनी में अपनी बहन को उधार का पैसा देने आ रहे थे। पीड़ित कटनी जिले के बताए जा रहे है सभी आरोपी।
अहेश लारिया ब्यूरो चीफ भारत विमर्श सतना मप्र.