दस्यु सम्राट ददुवा का दाहिना हाथ डकैत राधे पटेल को पुलिस ने किया गिरफतार
1 min read
चित्रकूट उप्र – दस्यु सम्राट ददुआ का दाहिना हाथ डकैत राधे पटेल और सूबेदार को आज रैपुरा पुलिस ने 15 साल पुराने मामले को लेकर किया गिरफ्तार। डकैत राधे पटेल को 100 से अधिक मामलों में कोर्ट ने बरी किया था। एक पुराने मामले के वारंट को लेकर के पुलिस ने गिरफ्तार किया और कल शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।
भारत विमर्श चित्रकूट उत्तर प्रदेश