सीवर लाइन दुर्घटना में श्रमिक की मौत पर तत्काल हो FIR – शंकरलाल तिवारी
1 min read
सतना – सीवर लाइन प्रोजेक्ट में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना को पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी ने दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है। श्रमिक की जान बच सकती थी लेकिन ठेका कम्पनी की घोर लापरवाही और मनमानी के कारण श्रमिक को अपनी जान गवानी पडी। ठेका कम्पनी के जिम्मेदारों पर तत्काल हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करें व ठेका कम्पनी से मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और आश्रित को नौकरी सुनिश्चित करें । साथ ही अब यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सीवर लाइन प्रोजेक्ट में कोताही न बरती जाए नियमानुसार कार्य करें जिससे अब इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। श्री तिवारी ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से घटना के संदर्भ में चर्चा कर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश