December 13, 2025

पूर्व कुलपति प्रो ज्ञानेंद्र सिंह के निधन पर ग्रामोदय में शोक सभा

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रहे प्रो (डॉ) ज्ञानेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर आज ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में शोक सभा संपन्न हुई। इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा सहित ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने दो मिनट का प्रतीकात्मक मौन धारण कर उन्हें अपनी ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
पूर्व कुलपति प्रो ज्ञानेंद्र सिंह के निधन को लेकर उनके परिवार को प्रेषित शोक संदेश में गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा गया है कि उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के कारण ग्रामोदय विश्वविद्यालय उन्हे सदैव याद रखेगा। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के वर्तमान कुलपति प्रो ए डी एन बाजपेई ने भी प्रो ज्ञानेंद्र सिंह के निधन पर दूरभाष के माध्यम से शोक व्यक्त किया है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *