May 26, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ ने ली विधायक पद की शपथ

1 min read
Spread the love

भोपाल- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोमवार, 8 जनवरी को विधायक पद की शपथ ली। कमलनाथ के साथ कांग्रेस के एक और नवनिर्वाचित कांग्रेस नेता सोहन वाल्मीकि ने विधायक पद की शपथ ली, वहीं दोनों नेताओं को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायकी की शपथ दिलाई।

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ पिछले 1 महीने से विदेश के दौरे पर थे, एक महीने बाद सोमवार, 8 जनवरी 2024 को भोपाल लौटे हैं। दरअसल, बीते 3 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए गए थे, इस चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए प्रदेश में सरकार बनाई। वहीं सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने 18 और 19 दिसंबर को विधायक पद की शपथ ली थी। हालांकि उस समय कमलनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को अवकाश के लिए आवेदन दिया था।

भारत विमर्श भोपाल मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *