जीजा के कैबिनेट मंत्री बनने की मनोकामना पूरी होने पर साले ने लगाई कामदगिरि पर्वत की लेट कर परिक्रमा
1 min read
चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम की गाथा और और महिमा का वर्णन रामायण और श्री राम चरित मानस में बिशद रुप से मिलता है।गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज राम चरित मानस में चित्रकूट की महिमा का वर्णन करते हुए लिखते हैं कि कामद गिरि भे राम प्रसाद,अवलोकत अप हरत विषादा*महा कवि रहीम दास जी चित्रकूट की महिमा का वर्णन करते हुए लिखते हैं कि चित्रकूट में रम रहे रहिमन अवध नरेश,जा पर विपदा पड़त है सो आवत यही देश अर्थात जिसके ऊपर भी समस्या, बिपत्ती आती है,वो भगवान श्री कामदगिरी की शरण में आकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करता है,और भगवान श्री कामदगिरि भक्तों की कामनाओं की पूर्ति करते हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा आज उस समय देखने को मिला,जब मेहगांव जिला भिंड से विधायक बने और अब प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के साले राजेंद्र शास्त्री द्वारा अपने जीजा राकेश शुक्ला के विधायक और बाद में मंत्री बनने की कामना भगवान श्री कामदगिरि से की गई थी।दोनो ही मनोकामनाओं की पूर्ति होने के बाद चित्रकूट धाम पहुंचकर मंत्री राकेश शुक्ला जी के साले साहब राजेंद्र शास्त्री के द्वारा सपत्नीक भगवान श्री कामदगिरि पर्वत की पांच किलो मीटर की परिक्रमा लेट कर लगाई गई। इस दौरान राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री कामदगिरि भक्तों की अभिलाषा पूरी करते हैं। भक्त ने भगवान से जो मांगा,उसे भगवान के द्वारा पूर्ण किया गया।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंत्री जी भी आकर भगवान श्री कामदगिरि का दर्शन पूजन कर परिक्रमा करेंगे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश