मध्य प्रदेश के शीतकालीन सत्र की हुई घोषणा
1 min read
भोपाल – मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते दिन शपथ ले ली है। इसके बाद अब प्रदेश में मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश ने नई सरकार आने के बाद 16वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा कर दी गई है। बता दें इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा में स्पीकर की जिम्मेदारी बीजेपी के अनुभवी नेता नरेंद्र सिंह तोमर और प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव को सैंपी गई है।
इस बार का मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र 4 दिन का होने वाला है। नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में नए विधायकों का शपथ और पूर्ण कालिक अध्यक्ष का चयन होगा। नए विधानसभा का पूर्ण कालिक अध्यक्ष संचालन करेंगे। सत्र की अधिसूचना आज ही जारी हो जाएगी।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश