सटोरियों से पैसा वसूल करता पुलिसकर्मी,पैसा ना मिलने पर दी धमकी
1 min read
सतना – जिले के कोलगवा थाने में पदस्थ ये पुलिसकर्मी सटोरियों से पैसा वसूली करता हुआ नजर आ रहा है,वही जब सट्टा खिलाने वाले सटोरिए ने पैसा देने से मना कर दिया तो ये पुलिसकर्मी उन स्टीरियो को धमकी देता हुआ नजर आया,वही सबको देख लेने की बात करता हुआ चला गया,।
वही सटोरियों के तेवर भी सातवे आसमान में हे,इन लोगो को पुलिस का कोई भी डर नही रहता है और ये डंके की चोट पर सट्टा खिलाते है और पुलिस चुपचाप देखती रहती है।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश