सतना कलेक्टर, एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
1 min read
सतना – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के साथ शासकीय व्यंकट क्रमांक एक विद्यालय सतना में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान सातों विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम का नियमित निरीक्षण भी किया।इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित झाड़े,उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवांर, रिटर्निंग ऑफिसर नीरज खरे,एस के गुप्ता, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, इलेक्शन सुपर वाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह सहित निर्वाचन अमला भी उपस्थित रहे। रिटर्निंग ऑफिसर सतना और रैगांव विधानसभा क्षेत्र ने अपने अपने स्ट्रांग रूम का नियमित निरीक्षण भी किया।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश