विद्यार्थियों ने चित्रकूट में नुक्कड़ नाटक तथा संवाद कार्यक्रम किया आयोजित
1 min read
चित्रकूट – मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफल बनाने के लिए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकूट के प्रमुख चौराहों, तिराहों और भीड़ वाले इलाकों में नुक्कड़ नाटक तथा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से 18 वर्ष के युवाओं के बीच में जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। मतदाता अपना अधिकार विषय पर संवाद का कार्यक्रम तथा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के मुख्य बाजारों में अपना मतदान बनाये , राष्ट्र महान विषय पर ईएलसी के विद्यार्थियों द्वारा हनुमान धारा, नयागांव, मोहकमगढ़ तथा कामतन के मुख्य चौराहा पर कार्यक्रम किया गया। नगरीय चौराहा पर नाटक को देखने के लिए राहगीरो में काफी उत्साह रहा तथा नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नगर के सभी लोग शत प्रतिशत मतदान करें। इस दौरान संकल्प कराया गया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। मतदाता जागरूकता अभियान को दिशा दे रहे स्वीप कैंपस एंबेसडर डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सतना के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट में किया जा रहा है। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एन एस एस के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। दो चरणों में संपन्न हुए इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों की ओर से नीआशुतोष चनपुरिया भूपेंद्र, प्रजल,श्रद्धा, नेहा,रोहित ने तथा अदिति गौतम ,खुशी शिवहरे एवं ख्याति सिंह ने लीड किया।



जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश