दीपावली मेला व्यवस्था की तैयारियों को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
1 min read
चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में आगामी नवंबर माह में परंपरागत तरीके से लगने वाले पांच दिवसीय दीपावली मेला व्यवस्था की तैयारियों को लेकर चित्रकूट स्थित रघुवीर मंदिर में जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों,कर्मचारियों और स्थानीय समाजसेवियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पांच दिवसीय दीपावली मेले के दौरान लाखों की संख्या में तीर्थ यात्रियों का चित्रकूट आगमन होता है।और तीर्थ यात्री मंदाकिनी नदी के घाटों पर स्नान कर कामदगिरि परिक्रमा करते हुए मठ मंदिरों का दर्शन भ्रमण करते हैं।इस दौरान पांच दिनों तक एक उत्सव का माहौल होता है।मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं जैसे साफ सफाई,लाइटिंग, पार्किंग इत्यादि मुहैया करवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है।

इस बार कोशिश होगी कि पार्किंग स्थलों को नजदीक बनाया जा सके।जिससे कि तीर्थ यात्रियों को अधिक पैदल न चलना पड़े।चुनाव आचार संहिता को दृष्टिगत रखते कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा कहा गया कि हम मेले के दौरान चित्रकूट आने वाले तीर्थ यात्रियों से निवेदन करना चाहेंगे कि 14 नवंबर की शाम तक सभी बाहरी लोग अपने घरों को लौट जाएं। मेले के दौरान स्थानीय निवासियों को होने वाली परेशानियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जिला कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय लोगों को परेशानी न हो,इसका प्रयास किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता,सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ वी के जैन सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी,साधू संत इत्यादि मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश