May 4, 2024

बीईएफआई ने मुजफ्फरपुर कांड के विरूद्ध निकाला आक्रोश मार्च

1 min read
Spread the love
दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की

पटना : बैंक इंप्लाईज फेडरेशन बिहार ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए पटना की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में बीइएफआई, बिहार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मार्च में महिला कर्मियों ने भी अपनी हिस्सेदारी दिखाई, और बड़ी तादाद में कदम से कदम मिलाकर विरोध प्रदर्शन किया। पटना की सड़कों पर नीतीश सरकार की हाय-हाय भी हुई। सरकार के खिलाफ नारे भी लगे और दोषियों के फांसी की सजा की भी मांग की। यह आक्रोश मार्च सरकार द्वारा इस बड़े मामले में उदासीन रवैया अपनाने, दोषी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने और बच्चियां के भविष्य की पूर्ण सुरक्षा को असुरक्षित रख पाने जैसे मुद्दे को लेकर सरकार की भर्त्सना भी की गई। इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के सरकार से संबंध होने पर भी सवाल उठाये गये। सभी सदस्यों में इस बात को लेकर अत्यधिक रोष था कि नीतीश सरकार जो महिलाओं के विकास के प्रति सजग रहने का दावा करती है, आखिर कैसे इतने दिनों तक इस मुद्दे पर बोलने से कतराती रही। जब यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया तब उन्होंने इसकी सुध ली। महिला कर्मियों ने कहा, नीतीश कुमार बतायें कि उनके राज में अनाथ, गरीब बच्चियॉ कैसे सुरक्षित होगी। इलाहाबाद बैंक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार ने अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश सरकार इस मुद्दे पर बहुत दिनों तक खामोश रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई की जांच आरंभ होने के बाद इस मामले में बयान दिया। उनकी मंशा संदेहास्पद नजर आती है। नीतीश कुमार एक तरफ महिला विकास और उनके सामाजिक उत्थान की बात करते हैं और दूसरी ओर उनके राज में अनाथ बच्चियों के साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा था, और वे पीएमसीएच से रिर्पोट प्रकाशित होने के बाद भी चुप रहे। इसके साथ ही तमाम बालिका गृह में बच्चियों की स्थिति अच्छी नहीं है, उस पर भी वो खामोश हैं। उन्हें दोषियों को सजा देने में कानून की मदद करनी चाहिए और तमाम बालिका गृह की जांच करवानी चाहिए और अनाथ बच्चे और बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करना चाहिए। साथ ही मुजफ्फरपुर कांड में मुख्य अभयुक्त को फांसी की सजा दी जाये यह हमारी मांग है। इस मामले में केंद सरकार भी अपना रूख साफ करे। इस मार्च में बीईएफआई के सदस्यों ने बिहार के लोगों को बच्चियों की सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट होने का संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.