भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह गहरवार भारत माता की कसम दिला कर मतदान करने के लिए कहा
चित्रकूट – विधानसभा चित्रकूट प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह गहरवार का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे लोगों को भाजपा का पट्टा पहना रहे है और भारत माता की कसम खिलाकर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं और यहीं नहीं रुके भाजपा प्रत्यासी ने विडियो में क्षेत्र वासियो को धोखेबाज कहते हुए वीडियो में पूर्व विधायक ने कहा बहुत धोखेबाज क्षेत्र आए हैं।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
