सांसद गणेश सिंह होंगे सतना विधानसभा के प्रत्याशी

सतना – विधानसभा सतना से सांसद गणेश सिंह होंगे विधानसभा प्रत्याशी और मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी तो वहीं सीधी से सांसद रीति पाठक और जबलपुर से राकेश सिंह होंगे भाजपा प्रत्याशी। भाजपा द्वारा घोषित की गई 39 सीटों में 3 केंद्रीय मंत्री समेत एक राष्ट्रीय महासचिव भी लड़ रहे चुनाव।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
