युवक ने मंदिर में काटा गला
1 min read
बरौंधा – चूवा खरेवा के पहाड़ में स्थित मां आलोपी मंदिर में युवक ने काटा अपना गला, घटना रविवार की बताई जा रही है, घायल व्यक्ति मंदिर परिसर में ही था, बरौंधा थाना पुलिस मौके पर उस व्यक्ति को लेकर हॉस्पिटल के लिए रवाना, गर्दन काटने वाला व्यक्ति का नाम रामलाल पिता रामलखन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जामू थाना कमासिन जिला बाँदा उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश