चित्रकूट की सड़कों का नक्शा बदल कर गायब हुए सीवर लाइन वाले
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट की सड़कों का नसीब कहें या फिर सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता, जिसके चलते लगभग एक दशक से सिर्फ और सिर्फ चित्रकूट की सड़कें खोदी जा रही हैं, और जान बूझकर सड़कों को खस्तहाल बनाया जा रहा है, सीवर लाइन के ठेकेदार द्वारा भरी बरसात में करोड़ों की लागत से बनी सीसी सड़कों को पुकलैंड मशीन और जेसीबी से खोदकर ध्वस्त कर दिया गया, इसके बाद ठेकेदार के लोग फिर लगभग 1 माह से गायब हो गए हैं, अब जब भी बारिश होती है तो सड़कों से निकलना मुश्किल हो जाता है। जबकि मध्य प्रदेश में अठारह साल से भाजपा की सरकार काबिज है और चित्रकूट में कई बार तो मध्य प्रदेश के मुखिया आए और मंत्री ,नेताओं का तो आना जाना लगा ही रहता है लेकिन चित्रकूट की बिगड़ी हुई हालत पर किसी की नजर नहीं पड़ी तो वहीं मुख्यमंत्री जब – जब चित्रकूट आए एक नहीं घोषणा कर गए लेकिन आज तक एक भी घोषणाएं पूरी नहीं हो सकी ,चित्रकूट में विकाश का जीता जागता उदाहरण सड़कों की हालत देख कर लगाया जा सकता है की चित्रकूट में कितनी तेज विकाश की गंगा बह रही है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश