राष्ट्रीय शिक्षा नीति कौशल संवर्धन एवं कैरियर निर्माण योजना विषयक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की कुलपति भरत मिश्रा ने
1 min read

चित्रकूट – आज विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रदेश में क्रियान्वयन की वर्षगांठ और शिक्षक दिवस समारोह में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा शामिल हुए। प्रो मिश्रा ने इस अवसर पर संपन्न राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मे कौशल संवर्धन एवम कैरियर निर्माण योजना विषयक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता भी की। विषय विशेषज्ञ विद्वानों के विचारों और प्रस्तुतियों के निष्कर्ष प्राकट्य के दौरान कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कैरियर निर्माण में कौशल शिक्षा और प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के परिकल्पक एवम संस्थापक कुलाधिपति प्रख्यात समाजसेवी भारतरत्न नाना जी देशमुख के विचारों का उदाहरण देते हुए बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से कौशल शिक्षा को प्राथमिकता दे रहा है। कौशल शिक्षा और प्रशिक्षण ग्रामोदय के पाठ्यक्रमों की विषय वस्तु भी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने से ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कौशल संवर्धन की दिशा में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है।प्रो मिश्रा ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दीनदयाल कौशल शिक्षा केंद्र, सामुदायिक महाविद्यालय योजना, उद्यमिता पार्क, एमएसएमई मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार की एससीएसटी रोजगार हब योजना के माध्यम से संचालित कौशल शिक्षा के कार्यक्रमों को विस्तार से बताया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश