उद्यमिता विद्यापीठ में सहकार भारती प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन
1 min read
चित्रकूट – दीन दयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े सहकार भारती उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन 9 और 10 सितंबर को किया गया है।बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही राष्ट्रीय पदाधिकारी भी भाग ले रहे हैं।बैठक के माध्यम से सहकारिता आंदोलन के विस्तार पर विचार विमर्श किया जाएगा।शनिवार 9 सितंबर को उद्यमिता विद्यापीठ स्थित विवेकानंद सभागार में बैठक का राम मोहल्ला मंदिर के प्रबंधक मदन गोपाल दास सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा शुभारंभ किया गया।सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि संस्कार से ही सहकार आता है।अभी तक पूरे विश्व में दो प्रकार की अर्थव्यवस्थाएं चल रही थी।जिसमे एक पूंजीवादी व्यवस्था थी,तो वही दूसरी साम्यवादी अर्थव्यवस्था संचालित थी।लेकिन दोनो ही अर्थव्यवस्थाओं को लोगो ने देख लिया।हमारा उद्देश्य सहकारिता आधारित व्यवस्था बनाना है।जिससे कि हमारा देश एक बार पुनः सोने की चिड़िया बन सके।राम मोहल्ला मंदिर के प्रबंधक मदन गोपाल दास द्वारा कहा गया राष्ट्र निर्माण के लिए सहकारिता आवश्यक है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश