विधायक नीलांशु की जलाभिषेक यात्रा का पाचवां चरण
1 min read
चित्रकूट – विधायक निलांशु की जलाभिषेक यात्रा का पाचवां चरण आज पंचमुखी शिव मंदिर मडफा से प्रारंभ होकर पोखरी , भैरम बाबा, सेजवार, खरहा ,गुप्त गोदावरी ,चौबेपुर,पालदेव सिद्ध बाबा होते हुए 11 सितंबर 2023 को पथरा शिव बाबा में समापन होगा इस यात्रा में भारी संख्या में जनसमूह चल रहा है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश