July 11, 2025

ICICI बैंक प्रेसिडेंट ने नेत्र चिकित्सालय को सौंपा रोगी वाहन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – ICICI फाउंडेशन (बैंक) के अध्यक्ष संजय दत्त ने अपने चित्रकूट भ्रमण के दौरान सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के जानकीकुंड में स्थापित सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्र रोगियों की, कि जा रही सेवा को देखकर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने नेत्र रोगियों को लाने और उन्हें छोड़ने के लिए icici बैंक फाउंडेशन की तरफ से एक रोगी वाहन ट्रस्ट को हरी झंडी दिखाकर सौंपते हुए कहा कि मैं नेत्र रोगियों की सेवा देखकर बहुत खुश हूं, और इसी को देखते हुए मैने सोंचा कि सबको ऐसे पुण्य कामों में अपनी सहभागिता करनी चाहिए इसलिए यहां पर हो रही मानव सेवा में मैं भी अपनी सहभागिता कर कुछ पुण्य अर्जित करने का काम किया है और आगे भी इस पुनीत काम सहयोग करता रहूंगा। उन्होंने ट्रस्ट का भ्रमण कर ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रकल्पों का अवलोकन किया।
वहीं ट्रस्ट के ट्रस्टी एवम् डायरेक्टर डा बी के जैन,ट्रस्टी मनोज पांड्या एवम् ट्रस्टी डा इलेश जैन उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सदगुरु परिवार की ओर से स्वागत किया ।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *