July 12, 2025

मुख्तार अंसारी को जेल में सता रहा डर,कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार

1 min read
Spread the love

लखनऊ – माफिया मुख्तार अंसारी को अपनी हत्या का डर सता रहा है। उसे लग रहा है कि जेल के अंदर उसकी हत्या की जा सकती है। दरअसल, तीन मामलों को लेकर मुख्तार अंसारी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया की अदालत में पेशी हुई। इस दौरान उसने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। मुख्तार का कहना है कि सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बांदा जेल में आए एक सिपाही से उसे जान का खतरा है। इस दौरान मुख्तार ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन उस सिपाही से मिलकर उसकी हत्या करवा सकती है।

अतीक अहमद की हत्या से डर गया मुख्तार
ऐसा लगता है कि मुख्तार अंसारी अभी तक माफिया अतीक अहमद की हत्या से उबर नहीं पाया है। वह अभी भी डरा हुआ है। उसे लग रहा है कि उसकी भी हत्या की जा सकती है। इस कारण उसने कोर्ट से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *