राजमहल में मनाया गया ठाकुर जू प्रकट्य उत्सव
1 min read
चित्रकूट – राजमहल में बड़े ही धूम धाम से ठाकुर जू प्रकट्य उत्सव परंपरागत व विधिविधान तरीके से मनाया गया जिसमे भगवान ठाकुर जू की राजपरिवार के सभी सदस्यों ने अभिषेक कर पूजा अर्चन किया एवं गोपाल जू को भोग प्रसाद चढ़ाया गया उसके बाद लोगों ने बधाई गीत गाते हुए ठाकुर जी की भक्ति में झूमे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश