July 12, 2025

सरकारी करण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को मनाने किया प्रयास

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा संचालित तुलसी प्रज्ञा चक्छु विकलांग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीते लगभग दस – ग्यारह दिनों से सरकारी करण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को मनाने के लिए उत्तराधिकारी रामचंद्र दास संस्था के सचिव हेमराज सिंह चतुर्वेदी व विद्यालय प्रबंधन गोयल और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का लाव लश्कर लेकर विद्यालय पहुंच गए। बावजूद इसके धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी अपनी मांगों से टस से मस होने को तैयार नहीं हैं। कर्मचारियों द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि अगर विद्यालय का सरकारी करण नही किया गया तब हम लोग आत्महत्या कर लेंगे।

विद्यालय की प्राचार्य निर्मला वैष्णव द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके ऊपर धरना प्रदर्शन खत्म करने के लिए कहा गया। और यह सब उत्तराधिकारी रामचंद्र दास के कहने पर किया गया है। विद्यालय के शिक्षक गरुण सिंह द्वारा पूछने पर बताया गया कि अगर विद्यालय का सरकारी करण नही किया जाता है,तब फिर उनके सामने आत्महत्या करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। विद्यालय परिसर में मौजूद उत्तराधिकारी रामचंद्र दास ने कहा कि यह गुरु जी का निर्णय है, बीते 15 अगस्त को भी जगद्गुरु द्वारा विद्यालय में संबोधित करते हुए विद्यालय के सरकारी करण की बात कही गई थी।लेकिन अब वो विद्यालय सरकार को नहीं देना चाहते हैं। तो वहीं संस्था के सचिव हेमराज सिंह चतुर्वेदी ने कहा है कि हम सब विद्यालय के नेव की पत्थर और एक परिवार हैं अपनी मांगों को लेकर बच्चों का भविष्य खराब न करें और शिक्षा सुचारू रूप से शुरू करें कुल मिलाकर अगर यह कहा जाए कि जहां कर्मचारी अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं,और सरकारी करण से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं। तो वहीं प्रबंधन सरकारी करण के लिए राजी नहीं है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *