सावन के आखरी सोमवार निकाली गई यात्रा
1 min read

चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में श्रावणमास के आखरी सोमवार को मंदाकिनी घाट किनारे बिराजे महाराजाधिराज मतगजेंद्रनाथ स्वामी महाराज में शिव भक्तों का तांता लगा भक्तों ने मां मंदाकिनी नदी में स्नान कर शिव जी पर जलाभिषेक किया साथ ही माता गजेंद्र नाथ स्वामी जी ढोल बाजे के साथ पालकी निकली गई, शिव भक्तों ने जम कर शिव भक्ति में लीन रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश