July 14, 2025

एनएसएस यूनिट द्वारा ग्रा.वी.में सघन मतदाता जागरूकता अभियान

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी सतना के निर्देश पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो आईपी त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि स्वयं मतदाता बने और परिवार के वे सदस्य, जो अभी तक मतदाता न बने हो,को मतदाता बनने के लिये प्रेरित भी करे। इस हेतु स्थानीय बीएलओ से संपर्क करना चाहिए। डॉ एसएस गौतम ने कहा कि मतदाता बनने से भारत का नागरिक होने का गौरव प्राप्त होता हैं।आईपीएसटी के अधिष्ठाता डॉ आन्जनेय पांडेय ने कहा कि मताधिकार प्रत्येक भारतीय का अपना अधिकार है मतदान अवश्य करें। कला संकाय के प्रभारी अधिष्ठाता प्रो रघुवंश वाजपेई ने मतदाता क्यों बनना चाहिए, के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। उपकुलसचिव अकादमी डॉ कुसुम कुमारी सिंह ने कहा कि जब कोई प्रथम बार मतदान करता है तो वह पूरे उत्साह में रहता है। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चौरे ने कहा मतदाता बनने के उपरांत मतदान केंद्र में पूरे उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। विश्वविद्यालय स्तर पर सभी सकायों में बृहद रूप से जागरूक मतदाता अभियान चलाया गया। संयोजन एनएसएस ईकाई के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ उमेश शुक्ला ने किया तथा विद्यार्थियों को जागरूक होने के लिए नए-नए टिप्स दिए एवं विद्यार्थियों से यह आवाहन किया कि वह अपने मोहल्ले ,अपने ग्रामों ,अपने बस्तियों में प्रभात फेरी का आयोजन करें तथा ज्यादा से ज्यादा युवाओ को प्रेरित करके उनको मतदाता बनवाएं। डॉ शुक्ला ने विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम दस युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करे। एनएसएस सतना की जिला संगठक डा क्रांति मिश्रा वर्चुअल मोड शामिल हुई।कार्यक्रम में डॉ राजेश त्रिपाठी ,डॉ वंदना पाठक डॉ अजय कुमार मौजूद रहे!

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed