बिहार बंद में रेल-सड़क मार्ग पर पड़ा असर
1 min read
मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले को लेकर बुलाये गए वामदलों के बिहार बंद को विभिन्न विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त हुआ है । मुख्य विपक्षी दल राजद ने इस बंद का समर्थन किया है। इस बंद में कांग्रेस और हम ने भी अपना समर्थन दिया है। आज सुबह से ही सूबे के कई क्षेत्रों से बिहार बंद का असरदार प्रदर्शन की सूचनाएं आ रही हैं । बक्सर में रेल बाधित की खबर आई है जहानाबाद में हटिया.पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोका गयाए पटना.आरा मुख्य सड़क जाम कर दिया गया हैए सहरसा में भी चक्का जाम किया गया है । राजद ने इस बंद को जायज बताते हुए इस बंद का समर्थन किया है । राजद के अनुसार इस काली करतूत में मुख्यमंत्री दोषी हैं, जो इस सच को जानते हुए भी अपने मुंह पर ताला लगाए रखा । आखिर उनकी यह काली करतूत बिहार की जनता को पता चलना चाहिए साथ ही यह बंद बिहार के बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए किया जा रहा है और उन मासूमों को इंसाफ दिलाना है जिन्होंने इतनी प्रताड़ना झेली है ।