March 12, 2025

जनार्दन रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट का तगड़ा झटका, नहीं कर पाएंगे भाई के लिए प्रचार

1 min read
Spread the love

अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधान सभा चुनावों को लेकर लगातार घमासान जारी है। खनन घोटाले का सामना कर रहे जनार्दन रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जनार्दन रेड्डी अपने भाई और भाजपा के प्रत्याशी के लिए चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव प्रचार के लिए याचिका दाखिल की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए अदालत ने सिरे से खारिज कर दिया। और इसी के साथ ही जनार्दन रेड्डी की भाई के लिए चुनाव प्रचार की गाड़ी में ब्रेक लग गए।

आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि जनार्दन रेड्डी के छोटे भाई गली सोमशेखर रेड्डी बल्लारी सीट से चुनावी मैदान में हैं। इसी के चलते कोर्ट मे कहा कि जनार्दन बेल पर बाहर हैं। और इसी के मद्दे नजर चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकते। जानकारों की माने तो जनार्दन रेड्डी का बेल्लारी इलाके में दबदवा है। इतना ही नहीं वह बल्लारी के भाजपा जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

बता दें कि जनार्दन को साल 2011 और 2015 में खनन घोटाले को लेकर गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद 2015 में ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। आपको बता दें कि जनार्दन रेड्डी येदियुरप्पा के शासन काल में भाजपा के मंत्री रह चुके हें। उस वक्त येदियुरप्पा उस समय कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे। जब रेड्डी पर खनन घोटाले को लेकर आरोप लगाए गए तो उस दौरान उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफ देना पड़ा था। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री यदियुरप्पा को भी कुर्सी छोड़नी पड़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *