10 दिनों के अंदर किसानों के कर्ज माफ कर दूंगा: राहुल
1 min read
अनुज अवस्थी, बंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक के गलियारों में चुनावी रणभेरी भरते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी लगातार हर रेली में भाजपा की केंद्र सरकार और पीएम मोदी को पानी पी-पीकर आड़े हाथों लेते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को गुलबर्गा के कलगी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया।
राहुल ने बेहद ही गर्मजोशी के साथ कहा कि 2019 में यानि कि अगले साल अगर कांग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनती है तो सरकार बनाने के महज 10 दिन के अंदर देश के सभी किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। राहुल गांधी ने पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वालों ने किसानों के साथ वादा खिलाफी करने का काम किया है। उन्होंने देश के किसानों को गुमराह करने का काम किया है।
राहुल बोले कि मोदी जी ने कर्नाटक के किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में किसानो के 8 हजार करोड़ रुपए माफ करने का काम किया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दलित मुद्दे को लेकर भी निशाना बनाया। गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार दलितों को लुभाने की कोशिश कर रही है। असल में भाजपा की मोदी सरकार दलितों का हित चाहती ही नहीं है।
LIVE: Congress President Rahul Gandhi addresses a gathering in Kalgi. #CongressMathomme https://t.co/CpUITdV0ml
— Congress (@INCIndia) 4 May 2018