ब्रहस्पति कुण्ड में डूबने से बीस वर्षीय युवक की हुए मौत
1 min read
मझगवां – बरौंधा थाना अंतर्गत ब्रहस्पति कुण्ड में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की हुई मौत जानकारी के मुताबिक रविवार को दोस्तो के साथ घूमने बृहस्पति कुण्ड घूमने युवक आया था । कल से लेकर आज तक लगातार खोज करने के बाद आज दोपहर में लापता युवक का शव मिला,युवक की पहचान विवेक शर्मा पिता शिवराज शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला सतना के रूप में हुई बताया जाता है की रविवार शाम से SDERF एवं होमगार्ड की टीमें वाटरफाल के कुण्ड में सर्च कर रही थी।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश