देव दीपावली पर 1 लाख 11 हजार 111 दीपों से रोशन हुआ राघव प्रयाग घाट, लाखों श्रद्धालुओं ने की कामदगिरि की परिक्रमा।
1 min read
चित्रकूट – धार्मिक नगरी चित्रकूट में देव दीपावली के अवसर पर मंदाकिनी नदी का राघव प्रयाग घाट 1 लाख 11 हजार 111 दीपों से रोशन हुआ। प्रभु श्रीराम की तपोस्थली रही इस धर्म नगरी में शनिवार को जिला प्रशासन और साधु-संत ने मिलकर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया।
माना जाता है कि प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास काल के साढ़े ग्यारह वर्ष चित्रकूट में बिताए थे। लंका विजय के बाद उन्होंने मां मंदाकिनी में दीपदान किया था, जिससे इस स्थान का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है दीपोत्सव के लिए व्यापक तैयारियां की गई थी। चित्रकूट नगर परिषद द्वारा 21 हजार दीपक जलाए गए, साथ ही रामघाट पर भव्य सजावट और आतिशबाजी भी की गई। इसके अलावा स्थानीय मठों और संस्थाओं द्वारा राघव प्रयाग घाट में 1 लाख 11 हजार 111 दीपक प्रज्वलित किए गए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, मंदाकिनी तट पर भरत घाट में बुंदेली गायिका कविता शर्मा ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया, संस्कृति विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। साथ ही राजमहल परिवार द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवमठा घाट में मां मंदाकिनी की पूजा अर्चन कर मां मंदाकिनी को फूल माला और वस्त्र घाट के इस पार से उस पार तक अर्पित किया गया एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। उसके बाद दीप प्रचलित कर जमकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर राज परिवार सहित भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।




जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
