दूरवर्ती पाठ्यक्रमों के गुणवत्ता संवर्धन हेतु प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दूरवर्ती पाठ्यक्रमों के गुणवत्ता संवर्धन हेतु प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आज विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई।इग्नू दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रो.नागेश्वर राव मुख्य अतिथि रहे। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.भरत मिश्रा ने अध्यक्षता की। प्रतिष्ठापूर्ण और गहन विमर्श से भरी इस एक दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रीय दूरवर्ती अधिकारियों, प्रतिष्ठित विद्वानों के साथ प्रदेश के 52 जिलों के तीन सौ से अधिक लोगों ने सहभागिता की। तीन चर्चा सत्रों में सम्पन्न इस कार्यशाला में दूरवर्ती के श्रेष्ठ शैक्षणिक केंद्र के रूप में ग्रामोदय विश्वविद्यालय की छवि को और भी ऊंचाईयों पर ले जाने का संकल्प ध्वनित हुआ। दूरवर्ती निदेशक प्रो.कमलेश थापक के साथ प्रो.आंजनेय पाण्डेय,प्रो.नीलम चौरे,प्रो.अजय चोरे ने विभिन्न तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता की। सहायक कुलसचिव अनुराग द्विवेदी, नीलकमल कुमावत, संतोष राजपूत ने विभिन्न तकनीकी सत्रों का संयोजन किया। उद्घाटन तथा विभिन्न सत्रों का संचालन काशी प्रसाद तिवारी ने किया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
