विश्व हिंदू परिषद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर किया विरोध प्रदर्शन
सतना – खैरूआ सरकार धाम का गेट तुड़वाना लोगो की आस्था का हनन है और प्रवेश द्वार को तोड़ने का आरोप विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक पर लगाया।
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र स्थित लोगों की आस्था का केंद्र सुप्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर खैरुआ सरकार का प्रवेश द्वार विगत 8 माह पहले तोड़ा गया था, और अभी तक वह प्रवेश द्वार नहीं बनाया गया, ऐसे नहीं हिंदू संगठन के लोग इस प्रवेश द्वार को बनवाने के लिए आगे आए हैं, उनका आरोप है कि यह प्रवेश द्वार विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा द्वारा तोड़वाया गया था, लेकिन इस प्रवेश द्वार को आज तक नहीं बनाया गया, जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिलाबालोपासना प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वरुण गूजर एवं उनके कार्यकर्ता आगे आए हैं और इस बात का विरोध प्रदर्शन करते हुए, प्राचीन मंदिर खैरुआ नाथ स्वामी हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के पश्चात प्रवेश द्वार पहुंचे जहां उन्होंने जय श्रीराम के नारे बाजी की और उन्होंने इस प्रवेश द्वार को बनवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन से मांग की है।विरोध प्रदर्शन करने में सैकड़ों की संख्या में आमजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
