July 15, 2025

यात्रियों के साथ गाली गलौज मारपीट करने वाले होटल कर्मचारियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – थाना क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था कामय रखने एवं अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन पर आशीष कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व मे सउनि रामयश वर्मा द्वारा थाना स्टाफ के साथ कस्बा भ्रमण सूचना से जानकारी मिली कि त्रिपाठी लाज के सामने पटेल भोजनालय के कर्मचारिय़ो द्वारा चित्रकूट मे आये यात्रियो के साथ गाली गलौज मारपीट करने मे आमादा है । जो अप्रिय घटना घटित कर शान्ति व्यवस्था भंग कर सकता है । तत्काल कार्यवाही करते हुये मय दल बल के त्रिपाठी लाँज के सामने पहुंचे । मारपीट करने को आमादा पटेल भोजनालय के कर्मचारियो को कोई अप्रिय घटना घटित करने से पूर्व धारा 151,107,116(3) जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर इस्तगासा तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जिसमे सन्तोष कुमार उर्फ कल्लू मिश्रा पिता बाला प्रसाद मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी सौता सेहुड़ा थाना गिरवां जिला बांदा उ.प्र. व अनूप पटेल पिता गणेश प्रसाद पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी भदेहदू थाना बबेरू जिला बांदा उ.प्र.,शैलेन्द्र पटेल पिता राजेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी भदेहदू थाना बबेरू जिला बांदा उ.प्र के बताए जा रहे हैं।
इस कार्य में उपनिरी.अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी चित्रकूट ,सउनि रामयश वर्मा ,आर 894 गणेश विश्वकर्मा , प्र.आर. 541 तीरथ प्रसाद ,आर 391 संन्तोष कुमार, आर 326 दीपक मिश्रा , आर 978 विनोद द्विवेदी ,आर 312 संतोष की मुख्य भूमिका रही।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed