May 5, 2024

कृषि संयंत्रों पर किसानों को मप्र सरकार द्वारा दिया जा रहा अनुदान

1 min read
Spread the love

भोपाल- मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य में किसानों को अलग–अलग योजनाओं के तहत स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम अनुदान पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं।

मध्य प्रदेश के अलग–अलग ज़िलों के किसान विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान पर लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 31 जुलाई 2023 के दौरान पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 01 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी। जिसके बाद चयनित किसान सिंचाई यंत्र ख़रीद कर सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे

मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने निम्न योजनाओं के तहत राज्य के किसानों से आवेदन माँगे हैं:-

  1. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन: स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत)
  2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना: (माइक्रो इरीगेशन) – स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम
  3. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ: स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम (जिले कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी हेतु। )
  4. राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन: स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट
  5. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा: स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट (जिले जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, नरसिंगपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरोली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल हेतु। )
  6. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान: पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत) (जिले कटनी, मंडला, डिण्डोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर हेतु। )
  7. बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन: स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत) ( सागर,दमोह, पन्ना, टीकमगढ़,छतरपुर, दतिया, निवाड़ी )

किसान यह आवेदन नजदीकी MP ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं। जिसमें आवश्यक दस्तावेज……….
1. आधार कार्ड की कॉपी
2. बैंक पास बुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी
3. जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु )
4. बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल

भारत विमर्श भोपाल म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.