पीली कोठी स्थित बद्रिका ग्रुप रॉयल कार्स प्रा.लि. ने की हुण्डई शो रूम में नये वाहन एक्टर एक्सटर की लांचिंग
1 min read

चित्रकूट – बद्रिका ग्रुप रॉमल कार्स प्रा.लि में चित्रकूट स्थिति पीली कोठी हुण्डई शो रूम मे नये वाहन एक्टर एक्सटर की लांचिंग की जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. लखन गर्ग,भारत विमर्श के प्रधान संपादक प्रियांशु चतुर्वेदी,अनिल कुमार शर्मा एवं अधिक संख्या मे ग्राहक वन्धु, बैंक कर्मचारी व फाइनेन्स अधिकारी भी मौजूद रहे ! जी.एम. सेल्स अखिलेश खरे ने जानकारी देते हुए बताया है की एक्सटर माईक्रो एस.यू.वी अपने अधिकाधिक फीचर के साथ विभिन्न रंगो मे उपलब्ध है! जिसकी शुरुआती मांडला से ही 6 एयरबैक, 1.26 इंजिन मैनुअल एवं श्रटोमैटिक क्रूज कंट्रोल, टिल असिस्टेन्स सन अफ,कार के अन्दर रिकार्डिंग कैमरा, एल ई डी हेड लैम्प इत्यादि आकर्षक फीचर के साथ ग्राहको के आकर्षण का केन्द्र बनी रही कीमत की बात करे तो शुरुआती कीमत 5.99 लाख से वेन्ज चालू है!
ग्राहको को गिफ्ट वितरित किया कर सम्मान किया गया। एवं शुशील सिंह चन्देल शर्मिला सिंह ने पहली बुकिंग कर शुरुआत की है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश