विद्युत विभाग के जे.ई. की मनमानी- चित्रकूट
1 min read
चित्रकूट- विद्युत विभाग के जे.ई. के द्वारा आज कल विद्युत संचार को लेकर काफ़ी गैर जिम्मेदाराना रवैया एवं मनमाने ढंग से विद्युत कटौती देखने को मिल रही है। चाहे बात करे शहरी क्षेत्र की या ग्रामीण क्षेत्र की, दोनों जगहों पर मनमाने ढंग से विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे आम जन मानस ऐसी उमस भरी गर्मियों मे बीमारी के शिकार हो रहे है साथ ही विद्युत आपूर्ति ना होने से ही पीने के पानी की सप्लाई भी बाधित हो रही है जिससे लोगो को पीने के पानी की भी दिक्क़ते आ रही है ऐसा ही हाल किसानों के साथ भी देखने को मिल रहा है।
विद्युत आपूर्ति ना होने के कारण किसानों को सिचाई के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग को शहरी क्षेत्र मे केवल आधे की विद्युत कटौती का आदेश है, लेकिन चित्रकूट के जे.ई. के द्वारा सारे आदेशो का उलंघन किया जा रहा है और मनमाने ढंग से विद्युत कटौती की जा रही है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.